कारगिल का ‘शेरशाह’ कैप्टेन विक्रम बत्रा

Season 1, Episode 103,   Jul 26, 2019, 12:58 PM

20 साल पहले कारगिल की लड़ाई में ‘ये दिल माँगे मोर’ बोल कर केप्टेन विक्रम बत्रा, कारगिल की लड़ाई में अपनी जान देने वाले हर युवा सैनिक का चेहरा बन गए. कैप्टेन विक्रम बत्रा को उनके अदम्य साहस के लिए भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.  कारगिल श्रंखला की तासरी कड़ी में सुनिए विक्रम बत्रा की कहानी विवेचना में