Delhi Violence: देश की राजधानी में हिंसा का तांडव, ओछी सियासत कर रही सरकारें
Feb 28, 2020, 07:09 AM

See more options
Embed Code
ये शहर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच कोलैट्रल डैमेज का शिकार हो गया है. जैसे दो हाथियों की लड़ाई में घास कोलैट्रल डैमेज का शिकार हो जाती है.हालिया चुनावों के बाद दिल्ली में भड़की हिंसा ने एक बुनियादी सवाल खड़ा कर दिया है- दिल्ली को चला कौन रहा है, केजरीवाल, केंद्र या फिर ऊपर वाला?
इस सब के बारे में सुनिए क्विंट हिंदी के एग्जीक्यूटिव एडिटर नीरज गुप्ता से कथा जोर गरम में.
इस सब के बारे में सुनिए क्विंट हिंदी के एग्जीक्यूटिव एडिटर नीरज गुप्ता से कथा जोर गरम में.