#जीवनसंवाद: शब्द के अर्थ!

Season 1, Episode 152,   Sep 05, 2020, 05:14 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: एक राजा ने एक बार अपने मंत्रियों, विद्वानों को बुलाया. उनसे कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि मैं राजा क्यों हूं'. मैं ऐसे अनेक व्यक्तियों से मिलता हूं, जो मुझसे अधिक योग्य दिखते हैं, लेकिन उसके बाद भी मैं ही राजा हूं. मुझे पांच दिन के भीतर इस प्रश्न का उत्तर चाहिए...