देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले घटे, कई बंदिशों के बीच दिल्ली हुई अनलॉक
Season 1, Episode 153, Jun 14, 2021, 05:00 AM
Share
Subscribe
साथियो, देशभर में मॉनसून दस्तक दे चुका है. बारिश की फुहारों ने तपिश कम कर दी है. आज के पॉडकास्ट में देशभर में मॉनसून की स्थित की खबर लेकर आए हैं. इसके अलावा, चिराग पासवान की अगुवाई वाली लोक जनशक्ति पार्टी में चल रही उठापटक से भी रूबरू कराएंगे आपको. दिल्ली में अनलॉक की खबर भी होगी आज के पॉडकास्ट में, साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के उल्लघंन पर लगाए गए जुर्माने की भी खबर होगी. पॉडकास्ट के अंत में आपको बताएंगे देशभर में कोरोना का हाल. फिलहाल मॉनसून की खबरों के साथ शुरू करते हैं आज का पॉडकास्ट.
