कोविड महामारी में माता-पिता को खो चुके बच्चों की मदद की योजना बनाई सरकार ने
Season 1, Episode 179, Jul 26, 2021, 05:08 AM
Share
Subscribe
नई दिल्ली. आप सुनना शुरू कर चुके हैं न्यूज18 हिंदी का पॉडकास्ट. स्वीकार करें मेरा नमस्कार. दोस्तो, आज कारगिल विजय दिवस है. आज ही के दिन भारतीय सेना ने कारगिल की पहाड़ियों से पाकिस्तानी सेना को खदेड़ दिया था. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देश की राजधानी में बेहद कम हो चली है. आज से दिल्ली में छूट का दायरा और बढ़ा दिया गया है. इस पॉडकास्ट में हम आपको बताएंगे कि किन चीजों को मिली है छूट और अभी किन चीजों पर लगा रहेगा बैन. इसके अलावा, बारिश से बदहाल महाराष्ट्र की खबर भी लेकर आए हैं हम. कोविड के शिकार हुए माता-पिता के बच्चों की मदद कैसे करेगी सरकार यह भी बताएंगे आपको. मंदसौर में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के किनौर में हुए भूस्खलन की भी खबर है आज के पॉडकास्ट में. बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है, विपक्ष किस मूड में है यह भी बताएंगे आपको. और पॉडकास्ट के अंत में आपको बताएंगे मध्य प्रदेश के उस गांव का हाल जहां सड़क नहीं होने के कारण गर्भवती महिला को 8 किलोमीटर तक टांग कर ले गए उसके परिजन. फिलहाल चलें पहली खबर की ओर.