Podcast: बांग्लादेश की हार तो ट्रेलर है, T20 World Cup की असली पिक्चर तो अभी बाकी है...

Episode 119,   Oct 18, 2021, 01:37 PM

T20 World Cup 2021: 17 अक्टूबर से टी-20 विश्वकप का महाकुंभ यूएई और ओमान में शुरू हो चुका है. पहले ही दिन जिस तरह  से उलटफेर देखने को मिला, उसे देखकर सहज ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस टी-20 विश्वकप में रोमांच किस कदर सर चढ़कर बोलने वाला है.